हमारा उद्देश्य:
मैंने गौर किया है कि बहुत सारे परिवार में किसी कारणवश परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को काफी संकटों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक है आर्थिक संकट!
इस समस्या का एक हल मैंने सोचा है जिससे पीड़ित परिवार की कुछ आर्थिक मदद की जा सकती है, जो उनके दुःखों को ख़त्म तो नहीं कर सकता पर उनके आगे के जीवन को थोड़ा आसान ज़रूर कर सकता है |
मैं एक शिक्षक हूँ और एक ऐसे संगठन(Teachers Self Care Team) से जुड़ा हूँ जो शिक्षकों के लिए है और लगातार दिवंगत शिक्षक के परिवार की मदद कर रहा है |
मैंने भी एक ऐसे परिवार की कल्पना की है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए हो जाति,धर्म,लिंग और शैक्षिक योग्यता के बंधनों से मुक्त हो | मैं अपने लाभ के बारे में ना सोच कर लोगों की मदद लोगों द्वारा हो, ऐसी मेरी मंशा है |
हमारे साथ जुड़ना या ना जुड़ना पूर्णतया आपका निर्णय होगा मेरी ओर से सिर्फ़ निवेदन है|
मैं वादा करता हूँ कि हमारे इस परिवार में सब कुछ पारदर्शी होगा, जिस व्यक्ति को सहयोग दिया जाएगा उसकी जाँच-पड़ताल करके ही उस व्यक्ति के नॉमिनी का खाता संख्या जारी किया जाएगा, जिससे कि लाभार्थी को सीधे लाभ प्राप्त हो सके बिना किसी मध्यस्थ के |
किसी को भी हमारे इस परिवार में जुड़ने की कोई बाध्यता नहीं है ना ही कोई शुल्क लिया जायेगा, हाँ पर लाभ उसी व्यक्ति के नॉमिनी को मिलेगा जो इस परिवार का सदस्य होगा |
हमारे इस परिवार से जुड़ने के लिए पहले आप इस लिंक के माध्यम से whatsapp group join कर लें.....
https://chat.whatsapp.com/KZufBtNW4Xf6WNmypDI4EV
उसके पश्चात आप को सदस्यता फॉर्म उपलब्ध करा दिया जायेगा!
निवेदक:
@TEACHER BABA
"माँ सर्वा आश्रय स्थल"
अढ़नपुर, मुसाफिर खाना अमेठी - 227813
@TEACHERSHAILESH
SARSAWAN, ARJUNGANJ LUCKNOW - 226002
MOBILE: 9984006844
https://forms.gle/B5DZtH51oFc2ryro9